डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। कोरोनावायरस संक्रमण दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। कोई भी देश इस महामारी की चपेट में आने से नहीं बच सका। कोरोना संक्रमण अमेरिका, भारत, तुर्की, फ्रांस, ब्राजील, इटली समेत कई देशों की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से दुनिया में अब तक 29.5 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमिता मरीजों का आंकड़ा 13.72 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक बुधवार सुबह तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर 13 करोड़ 72 लाख 26 हजार 735 मरीज संक्रमित है। वहीं, 29 लाख 56 हजार 845 मरीजों की मौत हो चुकी है।सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 3 करोड़ 13 लाख 45 हजार 312 संक्रमित और 5 लाख 63 हजार 440 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,599,994), फ्रांस (5,167,265), रूस (4,605,444), ब्रिटेन (4,390,801), तुर्की (3,962,760), इटली (3,793,033), स्पेन (3,376,548), जर्मनी (3,040,356), पोलैंड (2,599,850), अर्जेंटीना (2,579,000), कोलंबिया (2,569,314), मेक्सिको (2,281,840) और ईरान (2,118,212) हैं।
कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 358,425 आंकड़े के साथ दूसरे स्थान पर है।इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (209,702), भारत (171,058), ब्रिटेन (127,369), इटली (115,088), रूस (101,882), फ्रांस (99,639), जर्मनी (78,924), स्पेन (76,625), कोलंबिया (66,482), ईरान (65,055), पोलैंड (59,126), अर्जेंटीना (58,174), पेरू (55,230) और दक्षिण अफ्रीका (53,423) हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3g9JDQ0
via